Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार 

Ramgarh रोजगार हेतु अन्य राज्यों में जाने वाले इक्छुक प्रवासी श्रमिकों से संबंधित सूचना

सभी प्रवासी श्रमिक कृपया ध्यान दें

रामगढ़: रामगढ़ जिले के प्रवासी श्रमिक जो किसी भी कोटि ( अकुशल / अद्धकुशल / | कुशल / अतिकुशल ) के हैं , यदि वे राज्य के बाहर विभिन्न संस्थानों / कारखानों / संगठनों में कार्य करने हेतु इच्छुक है तो सरकार के आदेशानुसार उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जायेगी ।

इसलिए वैसे सभी कोटियों के प्रवासी कामगारों से अनुरोध है कि वे जिला नियोजनालय, रामगढ़, कार्यालय प्रखण्ड परिसर रामगढ़ में स्वयं अथवा विभागीय वेबसाइट www.jharkhandrojgar.nic.in पर ऑनलाईन निबंधन शीघ्र करा लें।
इससे नियोजनालय में दर्ज विभिन्न कोटि के कामगारों को कार्य करने हेतु अवसर प्राप्त होने पर उन्हे नियोजित कराने में सुविधा होगी।
यदि कोई भी श्रमिक नियोजनालय में निबंधित होकर राज्य से बाहर जायेगें तो उनका प्रवास सुरक्षित होगा तथा वे प्रताड़ित होने से भी बचेंगे ।