Logo
ब्रेकिंग
नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

Ramgarh रांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, तीन की हालत गंभीर

रांची-पटना फोरलेन सड़क के काकेबार पटेल चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला, एक पुरुष व एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है ।

रांची-पटना एनएच 33 फोरलेन सड़क के पटेल चौक के पास रांची से आ रहे ट्रेलर ने विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक और कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण ट्रेलर और ट्रक के बीच कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर फंस गई. कार में नवजात बच्चा सहित छह लोग बैठे हुए थे, जो बुरी तरह से फंसे हुए थे और वे लोगों से बाहर निकालने की गुहार लगा रहे थे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एनएचआई की रेस्क्यू टीम, रामगढ़ पुलिस और रामगढ़ के एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी कार को पहले निकाला गया, फिर स्थानीय लोग पुलिस और एनएचआई की रेस्क्यू टीम की मदद से एक-एक कर लगभग 2 घंटे के प्रयास के बाद बच्चे सहित सभी 6 लोगों को बाहर निकाला गया . ये लोग कुजू थाना क्षेत्र के सरूबेड़ा से जमशेदपुर जा रहे थे.