Logo
ब्रेकिंग
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान।

Rajrappa राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रजरप्पा पहुंचे

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पक्की : कृषि मंत्री

रामगढ़.: राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड के कृषि मंत्री बदल पत्रलेख शुक्रवार को रजरप्पा स्थित ऑफिसर्स क्लब पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने राज्यसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर व रामगढ़ विधायक ममता देवी के साथ मिलकर चुनाव को लेकर रणनीति तय की। तत्पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत सुनिश्चित है। क्योंकि झारखंड के सभी विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट करेंगे। सभी पार्टियों के विधायक जानते हैं कि उच्च सदन में बेहतर ढंग से झारखंड की आवाज को कौन उठा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस, जेएमएम, राजद व कई निर्दलीयों का समर्थन हमें प्राप्त है और दूसरे दलों के विधायकों के साथ बातचीत की जा रही है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनता धैर्य रखे, महागठबंधन सरकार उनकी सारी अपेक्षाओं को पूरा करने का कार्य करेगी। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही कीमत नहीं मिल पाता है। यह सरकार पूरी तरह से कृतसंकल्प हैं कि गोला, चितरपुर के अलावा झारखंड के सभी किसानों को सही कीमत मिल सके। जल्द ही उनके लिए बाजार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।