Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

खाली स्टेडियम में भी करा सकते हैं आइपीएल 2020: सौरव गांगुली

नई दिल्ली।  बीसीसीआइ के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को बुधवार को पत्र लिखकर कहा कि हम स्थगित हुए आइपीएल को इस साल कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जरूरत पड़ी तो इसे खाली स्टेडियम में भी कराया जा सकता है।

कोविड-19 के कारण यह टी-20 लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की हुई है। गांगुली ने राज्य संघों को भेजे अपने पत्र आइपीएल से लेकर घरेलू सत्र को फिर से शुरू कराने को लेकर बोर्ड की गतिविधियों की जानकारी दी। गांगुली ने पत्र में लिखा, मुझे लगता है कि क्रिकेट जल्दी ही धीरे-धीरे शुरू होने लगेगा और ऐसा लगता है कि भारत में प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को फिर से शुरू करने में कुछ महीने लगेंगे।

आइपीएल का 13वां सत्र 29 मार्च 2020 से शुरू होने वाला था। हालांकि इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआइ सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहा है जिससे हम इस साल आइपीएल का आयोजन कर सकें। अगर हमें इसका आयोजन खाली स्टेडियम में भी कराना हुआ तो हम कराएंगे। प्रशंसक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजक और अन्य सभी हितधारक आइपीएल के आयोजन के लिए उत्सुक हैं। आइपीएल में भाग लेने वाले भारत और अन्य देशों के कई खिलाडि़यों ने भी इस वर्ष आइपीएल का हिस्सा बनने के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई है। हम आशावादी हैं और बीसीसीआइ जल्द ही इस पर भविष्य के कार्यक्रम को लेकर फैसला लेगा।

उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि जब कोविड-19 ने भारत में अपने पैर फैलाने शुरू किए थे तब तक घरेलू क्रिकेट सत्र (2019-20) पूरा होने वाला था। सौभाग्य से पिछले सत्र का हमारा अधिकांश घरेलू क्रिकेट पूरा हो गया था। हम अगले क्रिकेट सत्र के लिए घरेलू प्रतियोगिताओं की योजना बनाने की प्रक्रिया में हैं। हम विभिन्न विकल्पों पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विभिन्न घरेलू टूर्नामेंट आयोजित हो सकें। बोर्ड इस मुद़्दे पर भी जल्द ही अधिक जानकारी देगा।

बीसीसीआइ सभी राज्य क्रिकेट के लिए एक कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर भी काम कर रहा है। इस एसओपी को दिशानिर्देशों के साथ तैयार किया जा रहा है और इससे सभी राज्य संघों अपने क्षेत्रों में क्रिकेट को फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी। मैं अपने सभी सदस्यों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि बीसीसीआइ के पदाधिकारी लगातार महामारी की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि क्रिकेट जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।