Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

क्या भाजपा को कमजोर कर रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया ?

मध्यप्रदेश : वैसे तो जिस शख्स की दम पर मध्यप्रदेश में भाजपा को सत्ता गिफ्ट में मिली है, उसे लेकर इस तरह के सवाल का कोई औचित्य नहीं है। लेकिन राजनीति का उसूल है, कि इसमें हमेशा से ही तत्कालीन परिणामों की बजाए दूरगामी परिणामों और स्थितियों को ज्यादा महत्व दिया जाता है, इस विषय में अगर हम बात करें, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े ऐसे कई पहलू हैं जो कहीं न कही भाजपा के स्वास्थ्य पर आने वाले समय में बुरा असर डाल सकते हैं या यूं कहें कि कुछेक स्तर पर इसका असर दिखाई देना शुरू भी हो गया है। आइए उन पहलुओं पर नजर डालते हैं।

बदल गई मध्यप्रदेश भाजपा की छवि…
मध्यप्रदेश के जिस भाजपा संगठन को उसकी देशभर की सबसे आदर्श इकाई माना जाता था, इस तोड़फोड़ के बाद उसकी छवि एकाएक बदल गई है। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की छवि पर भी इसका खासा असर पड़ा है। आलम यह है, कि भाजपा द्वारा की गई यह तोड़फोड़ ही कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा और प्रभावी चुनावी मुद्दा बन गई है, जिसका पार्टी को नुकसान होना भी लगभग तय माना जा रहा है। यह बात खुद संघ अपने आंतरिक सर्वे में स्वीकार कर चुका है, कि संबंधित दलबदल को प्रदेश की जनता खरीद फरोख्त के साथ जोड़कर देख रही है, और चुनाव में वह इसके खिलाफ वोट कर सकती है। कुल मिलाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ भाजपा में किसी भी नीयत के साथ शामिल हुए हों, लेकिन जनता की अदालत में इसका नुकसान लगभग तय माना जा रहा है।

चुनाव में अपनों की मुखालिफत का डर…
जो भाजपा पिछले कई चुनावों में मामूली स्तर पर नाराजगी के साथ अपना टिकट वितरण सम्पन्न कर लेती थी, उसके सामने ये उपचुनाव में टिकट वितरण गले की हड्डी साबित होता जा रहा है, जिसका एकमात्र कारण हैं सिंधिया खेमे के नेताओं को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाना। आलम यह है, कि पिछले लगभग दो महीने के डैमेज कंट्रोल की कवायदों का पार्टी में कोई असर नहीं दिख रहा और अभी भी नाराज नेता अपने रुख पर कायम हैं। हालांकि पार्टी द्वारा संबंधित नेताओं को मनाने के भरपूर दावे किए जा रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि चुनाव तक वह सबकुछ ठीक कर सकेगी। और तो और अनौपचारिक तौर पर तो कई नेता आगामी उपचुनाव में अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी का विरोध करने की बात तक कह चुके हैं, जो भाजपा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

सामंजस्य बना पार्टी की चुनौती…
जब वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश भाजपा की कमान संभाली थी, उसके कुछ दिन बाद ही उनकी टीम के विस्तार का अंदाजा लगाया जाने लगा था, इसका प्रारूप भी लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन सिंधिया के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसियों द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद वीडी शर्मा का गणित गड़बड़ा गया, और अब उनके सामने संगठन में सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने की चुनौती है। यह सामंजस्य बरकरार रखना पार्टी नेतृत्व के लिए सरदर्द साबित हो रहा है, कई जिलों में तो जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में भी इसका असर दिखाई दे चुका है। हालांकि उस वक्त सिंधिया खेमे की नाराजगी सामने नहीं आ सकी, लेकिन माना जा रहा है, कि आगामी समय में यह उपेक्षा भाजपा के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। जानकारों का तो यहां तक कहना है, कि आने वाले समय में सिंधिया खेमे के तौर पर भाजपा में एक और धड़ा तैयार होना तय है।