Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

IPL 2020 की मेजबानी के लिए सबसे मजबूत दावेदार है UAE, बोर्ड ने किया खुलासा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की चपेट में दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश भारत भी आ गया है। यहां सोमवार 8 जून की सुबह तक ढाई लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पास इस लीग को आयोजित कराने का एक और विकल्प है, जिसमें इसका आयोजन विदेश में होने की संभावना है, जिसको लेकर अमीरात क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त करने की कोशिश में है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अधिकारी अभी इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं ले रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने ये साफ कर दिया है कि इस लीग का आयोजन इस साल विदेशी सरजमीं पर भी हो सकता है। आइपीएल 2020 की शुरुआत वैसे तो 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इस लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, ईसीबी का कहना है कि यूएई यानी दुबई आइपीएल की मेजबानी के लिए सबसे मजबूत दावेदार है।

हालांकि, बीसीसीआइ के पास श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से भी ऑफर है, लेकिन अभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड हालात सुधरने और टी20 विश्व कप के स्थगित होने के इतंजार में है, जिससे कि अक्टूबर-नवंबर की विंडो में भारत में ही इसका आयोजन हो सके। इस स्थिति में अमीरात क्रिकेट बोर्ड को भरोसा है को कि अगर आइपीएल अक्टूबर और नवंबर में आयोजित होता है और बीसीसीआइ इसे किसी तटस्थ स्थल पर आयोजित करना चाहेगी तो दुबई को इसकी मेजबानी मिल सकती है।

Emirates Cricket Board के सलाहकार शुभम अहमद ने कहा है कि यूएई ने 2014 में भी आइपीएल की मेजबानी की थी। उसी तरह इस बार भी हम दावेदार हैं। उन्होंने कहा है, “मौसम संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूबर और नवंबर के महीनों में क्रिकेट के लिए अनुकूल है। बीसीसीआइ को यूएई में आइपीएल मैचों की मेजबानी करने का पिछला अनुभव था। एक बड़े भारतीय और अन्य उपमहाद्वीप प्रवासी आबादी के साथ, उसी समय और विश्व स्तर के स्टेडियमों में आइपीएल आयोजित हो सकता है। इसलिए ईसीबी को भरोसा है कि यूएई आइपीएल मैचों की मेजबानी करने के लिए एक मजबूत दावेदार होगा।”