विद्युत अधिनियम संशोधन के प्रस्ताव को टालना सही: मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री आरके सिंह को लिखकर प्रस्तावित विद्युत अधिनियम संशोधन कानून 2020 को टालने की बात को तर्कसंगत बताया। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय को देखते हुए प्रस्तावित विद्युत अधिनियम संशोधन कानून 2020 सही लग रहा है और यह तर्कसंगत भी है। निवेदन है कि कोविड-19 का संकट खत्म होने के बाद नए मसौदे पर विचार किया जाएगा।’