राज्य सरकार के बाद अब आपके रामगढ़ शहर के सरकार की बारी
विधानसभा के बाद आपके छावनी परिषद के चुनाव की होने लगी तैयारी
जी हां हम बात कर रहे हैं आपके छावनी परिषद रामगढ़ की ।
यह आठ वार्डो का शहर है।
इस शहर में वार्ड चुनाव की चर्चा अब चौक चौराहों पर सरेआम होने लगी है। छावनी परिसद रामगढ़ में बनेगी सहर की सरकार, इसकी तैयारी में छावनी परिषद रामगढ़ जुड़ चुका है l
छावनी परिषद के अध्यक्ष सह ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चराग ने चुनावी चर्चा को और भी बल दे दिया है। इसके तहत उन्होंने बीते बुधवार को एक विशेष बैठक आयोजित कर लाटरी के माध्यम से महिला पुरुष व आरक्षित वार्डो का चयन किया है। इस कार्यक्रम के गवाह बने छावनी के सीईओ , वार्ड सदस्य सहित शहर के कई बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता ।लाटरी के माध्यम से निर्वाचन नियमावली के तहत वार्ड नंबर 7 को अनुसूचित जनजाति महिला सहित वार्ड नंबर 2 और 5 को महिला वार्ड घोषित किया गया ।वही वार्ड 3 को अनुसूचित जाति
वही वार्ड नंबर 1, 4 , 6 और 8 नंबर वार्ड को सामान्य रखा गया है। जिसे बोर्ड के इस विशेष बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
छावनी परिषद के इस चुनावी प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा के बाद रामगढ़ छावनी परिषद के चुनावी फिजा में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया हर वार्ड के संभावित प्रत्याशियों की नाम उभर कर सामने आने लगे है । हालांकि अभीतक चुनाव के तिथि की घोषणा नही हुई है पर संभावित प्रत्याशी अपने नाम की घोषणा करने लगे है ।