Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले, रूस और ब्राजील में बढ़ी मौतें

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में अब तक 68 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 68,72,386 मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,99,158 तक जा पहुंची है।

LIVE World Coronavirus News Update:

– COVID-19 मामले 11,000 से अधिक हो जाने के बाद इराकी अधिकारियों ने कर्फ्यू को एक सप्ताह तक बढ़ाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि देश में कुल COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 11,098 हो गई, जो कि 1,252 दैनिक संक्रमणों के रिकॉर्ड के बाद जोड़े गए थे

– रूस में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4,58,689 तक जा पहुंचे हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताीजा आंकड़ों के मुताबिकरूस में अब तक कुल 5,725 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

– ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 6,76,601 मामले सामने आ चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां 36,031 मौतें हो चुकी हैं।

– मैक्सिको में पिछले 24 घंटों में 3600 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.13 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश का COVID-19 मौत का आंकड़ा 13,500 को पार कर गया है।

– फ्रांस में कोरोना वायरस से मौत के मामले बढ़कर 29,142 तक जा पहुंचे हैं। यहां कोरोना के कारण 31 और लोगों की मौत के बाद आंकड़ा बढ़ा है। देश में कुल मामलों की बात करें तो यहां अब तक कुल 1,53,634 मामले सामने आ चुके हैं। 579 नए मामले सामने आए हैं।

– अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है।  जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां अब तक कुल 19,19,430 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,09,791 तक जा पहुंचा है। यहां कुल 4,91,706 मरीज ठीक हो चुके हैं।

– दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं।इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,776 तक पहुंच गई है। वहीं यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है। यहां 10,552 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 951 लोगों का इलाज चल रहा है।

nanhe kadam hide