Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

यामाहा मोटर कंपनी की BS6 मॉडल को ग्राहकों के लिए हुआ लांच

यामाहा मोटर कंपनी की सबसे पसंदीदा मोटर साईकल का BS 6 मॉडल को ग्राहकों के लिए रामगढ़ थाना चौक स्थित यामाहा के अधिकृत डीलर शिवम बाइक्स के शोरूम में लांच किया गया। लॉन्चिंग मोटर साईकल से पर्दा उठाकर संस्थान के साझेदार विजय मेवाड़ ने किया।


श्री मेवाड़ ने इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की सरकार द्वारा दिये निर्देश के तहत BS 6 मॉडल के इंजन को उतारा गया है। सरकार द्वारा BS 6 में Fi सिस्टम की अनिवार्य कर दिया गया है l यामाहा अपनी मोटर साईकल में वर्ष 2008 से हीं FI सिस्टम का प्रयोग कर रही है ,जिसमें यामाहा ने इस तकनीकी में महारत हासिल कर लिया है। इस नई तकनीक में FZ के दो मॉडल को पांच लुभावने रंगों में उतारा है। Fz के इस नए मॉडल में साइलेंसर के ऊपर मोफलर लगाया गया है जिससे राइडर को गर्मी के समय में पैरों में तपिस महसूस नहीं होगी । इस नए साइलेंसर से प्रदूषण की भी कमी आएगी । इससे निकलनी वाली आवाज में लाये परिवर्तन भी ग्राहकों को खूब भायेगा। ईंधन की टँकी 12.8 लीटर की है , जिससे लम्बी दूरी में राइडर को ईंधन की सहूलियत रहेगी। इसका लुक और स्टाइल युवाओं को भायेगा वहीं इसकी सिंगल और लम्बी सीट , फैमिली राइडर के अनुरूप बनाई गई है। कुल मिलाकर यामाहा के इस अवतरण की आधुनिक तकनीक सर्वाधिक माइलेज और न्यूनतम रख रखाव के खर्च के मूल मंत्र को बनाये रखा गया है। श्री मेवाड़ ने दावा किया इसका लुभावन लुक और सिद्ध तकनीक की खूबियां ग्राहकों को बड़े पैमाने पर अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी। उन्होंने यह भी बताया की यामाहा के इस मॉडल को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित एजेंसी जेडी पावर ने रेंकड #1 इन इनिशियल क्वालिटी ,से नवाजा है।

अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त यामाहा मोटर कंपनी पिछले एक दशक से ग्राहकों का विशेष पसन्दीदा रहा FZ मॉडल का BS 6 का नया अवतरण उतारा । इस मॉडल से पर्दे को उठा ग्राहकों के लिए पेश किया। लॉन्चिंग प्रोग्राम को देख कई ग्राहकों ने रुचि दिखाई और दो ने अग्रिम बुकिंग भी की।