Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी का दावा, IPL से कहीं ज्यादा अच्छे हैं PSL के गेंदबाज

इस्लामाबाद। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग है। पाकिस्तानी दिग्गज का ये भी कहना है इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल से कहीं ज्यादा अच्छे गेंदबाज पीएसएल में हैं। मौजूदा समय की बात करें तो दुनिया की नंबर वन टी20 लीग आइपीएल है, जबकि नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली बिग बैश लीग है।

बासिल अली के साथ यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा है, “आइपीएल के बाद पीएसएल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग है, लेकिन पीएसएल की तुलना आइपीएल से करना उचित नहीं है। पीएसएल हाल ही में शुरू हुई है और इसका पांचवां सीजन खेला गया है और पहली बार पाकिस्तान में पीएसएल का आयोजन हुआ है, जबकि आइपीएल काफी परिपक्व टूर्नामेंट है जो 11-12 साल से खेला जा रहा है।

पीएसएल के गेंदबाज आइपीएल से अच्छे

104 टेस्ट मैचों में 17 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले दिग्गज वसीम अकरम ने कहा कि वह पांच साल के दौरान विदेशी खिलाड़ियों से केवल एक ही सवाल पूछ रहे थे कि उसने इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान सुल्तांस और अब कराची किंग्स सहित विभिन्न पीएसएल टीमों के साथ बिताया है। उन्होंने कहा है, “मेरा प्रश्न दोनों लीगों के बीच के अंतर को लेकर था। मुझे जो जवाब मिला, वह यह था कि पीएसएल में गेंदबाजी की गुणवत्ता आइपीएल से काफी बेहतर थी।”

कभी आइपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे वसीम अकरम ने कहा है, “हमें पता चला कि पाकिस्तान में आयोजित होने के बाद पीएसएल कितना शानदार था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी), PSL फ्रेंचाइजी, टीम के मालिकों और पाकिस्तानियों को इसके लिए धन्यवाद।” पाकिस्तान के लिए 414 टेस्ट विकेट झटकने वाले अकरम ने माना है कि हमारे युवा बल्लेबाजों में विश्वास की कमी है और पाकिस्तान क्रिकेट में अभी काफी सुधार की जरूरत है।