Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

भुरकुंडा : फाईनल में रामगढ़ ने कोडरमा को 45 रन से हराया

बतौर मुख्य अतिथि अमिताभ चौधरी ICC डाइरेक्टर इंडिया हुए शामिल

रामगढ़: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सेंट्रल सौंदा का जिला रामगढ़ स्टेडियम में चल रहे अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत कोडरमा बनाम रामगढ़ के बीच फाइनल मैच खेला गया।

रामगढ़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने 10 विकेट पर 139 रन बनाया। विनित सहाबाबू ने 44, राहुल कुमार महतो ने 22, रन सतीस रंजन ने 13 रन बनाया। कोडरमा के गेंदबाज आशीष रौशन ने 3, आनंद राज 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोडरमा टीम ने 29.3ओवर में 10 विकेट गवाकर 94 रन ही बनाया और 45 रन से रामगढ़ फाइनल मैच जीता, कोडरमा के बालेबाजी मै अश्विनी 18,आदित्य सिंह 17, प्रियांशु 10, रामगढ़ जिला के गेंदबाज अभय कुमार 4 विकेट, हशनैन अंसारी, 2 विकेट विनित सहाबाबू 1 विकेट,। मैन ऑफ दी मैच रामगढ़ के विनीत शाह बाबू एवं अभय कुमार को संयुक्त रूप से दिया गया ।

दोनों खिलाड़ियों ने अपने जिला के लिए बेहतर प्रदर्शन किया एक ने बल्लेबाजी में दूसरे गेंदबाजी में अपने टीम व जिला को फाइनल मैच जीता कर रामगढ़ को गौरबन्तित किया साथ ही सेशन 2020-21 में रामगढ़ जिला एलिट ग्रुप में खेलेगा ! विनीत शाहबाबू एवं अभय कुमार कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री दिनेश सिंह मैन ऑफ दी मैच का ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में सीसीएल क्षेत्र में काफी अच्छा माहौल है अगर क्रिकेट स्टेशन को देखरेख के लिए ग्राउंड मिले टोटल विकेट तैयार किया जा सकता है जिससे और बेहतर खेल प्रदर्शन इस क्षेत्र में हो सकता है