सीसीएल रजरप्पा महाप्रबंधक आलोक कुमार के सौजन्य से मंगलवार को गरीबो के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान चितरपुर, केंवट टोला, गावंदेवती में दर्जनों ग़रीब व असहाय लोगो को कंबल दिया गया।
कंबल वितरण में मुख्य रूप सीसीएल रजरप्पा जीएम आलोक कुमार मौजूद थे। मौके पर उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए यह कंबल दिया जा रहा है। ताकि गरीब लोग इसका उपयोग कर ठंड से बच सके। गरीबो की सेवा ही सच्ची सेवा है। इनलोगो की सेवा करने में सुकून मिलता है। वितरण में पीएन मिश्रा सहित कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
रजरप्पा से प्रिंस वर्मा की रिपोर्ट