Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

सिख शहीद के बलिदानी की गाथा का पाठ पढ़ाने, देश के सिख विद्धान प्रचारक पहुचे रामगढ़ गुरुद्वारा

सिख समुदाय के गुरुओं की बलिदानी को याद दिलाने
सिख समाज का उद्देश्य और गुरु ग्रंथ साहिब जी का उपदेश बताने
सीख रहित मर्यादा, सिख समुदाय के 10 गुरुओं का इतिहास बताने
सिख शहीद के बलिदानी की गाथा का पाठ पढ़ाने और सिख समुदाय का प्रचार प्रसार करने देश के बिभिन्न क्षेत्र के सिख समाज के विद्धान प्रचारक पहुचे रामगढ़ द्वारा ।

स्त्री साध संघ, खालसा फेडरेशन रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में पांच दिवसीय गुरमत विंटर कैंप का आयोजन किया गया। इस विंटर कैंप में बच्चों को सिख समुदाय और गुरु ग्रंथ साहिब जी दा उपदेश के बारे में बताते हुए इंसानियत और सच्चाई के मार्ग पर चलाने का चलने का पाठ पढ़ाया ।
साथ ही समाज के भटके हुए लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने,
नशे के आगोश में लिप्त लोगों को चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय के हो उन लोगों को जनमानस की सेवा के कार्य का संदेश देने और जनहित से जुड़े कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए इस गुरमत विंटर कैम्प का आयोजन रामगढ़ गुरुद्वारा में किया गया ।

सिख समाज के बच्चों को देश के विभिन्न कोने से आए सिख समाज के बुद्धिमान प्रचारक के द्वारा रामगढ़ गुरुद्वारे में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित गुरमत विंटर कैंप में प्रशिक्षण दिया गया ।

इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों को गुरु ग्रंथ साहिब का उपदेश देने और इंसानियत के मार्ग को कैसे चुने इसका ज्ञान दिया गया । पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के अंतिम दिन बच्चों के बीच कंपटीशन भी कराया जाएगा जिसमें 5 दिनों के अंतर्गत दिए गए ज्ञान को जो बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर पाएगा उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा

इस मौके पर गुरुद्वारा में मौजूद गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सरदार जगजीत सिंह सोनी ने जानकारी देते हुए बताया किस सिख समाज और गुरु ग्रंथ साहिब के उपदेशों को बताने और हमारे वीर शहीदों के इतिहास को बताने देश के कोने कोने से सिख समुदाय के प्रचारक गुरुद्वारा के कार्यक्रम के तहत रामगढ़ पहुंचे हैं ।