Logo
ब्रेकिंग
राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग आकर्षक 50% के डिस्काउंट के साथ TSS द सिल्वर सीजर ब्यूटी सलून का हुआ सुभारम्भ बूढ़ी माँ को घर में बंद कर पुण्य कमाने कलयुगी बेटा गया कुम्भ, माँ प्लास्टिक खाने को हुई मजबूर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को बिदाई देने उमड़ा जनसैलाब, उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि Jmm के राज्यव्यापी सदस्यता अभियान से रामगढ़ में बड़ी संख्या में जुड़ रहें लोग Royal इंटरप्राइजेज के सौजन्य से Addo ब्रांड के connect पार्टनर मीट का रामगढ़ में आयोजन |

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरी अपनी प्रतिभा

डीएवी जूनियर विंग में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन, सफल बच्चे हुए पुरस्कृत

Ramgarh / Newslens : डीएवी जूनियर विंग में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एलकेजी से प्रथम तक के बच्चों ने भाग लिया । तीन श्रेणियों में विभाजित प्रतियोगिता का अलग – अलग निर्धारित विषय था । एलकेजी का विषय था – फल, फूल और चिड़िया, यू के जी का विषय – हमारे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व  तथा पहली कक्षा का विषय था – हमारे मददगार । प्रतियोगिता में बच्चे , कमल फूल , आम , अंगूर , बाघ , गोरिल्ला , तोता , डाकिया , पुलिस , भारत माता , धरती , और मदर टेरेसा आदि के व्यक्तित्व की भूमिका में नजर आए । प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी विशिष्ट प्रतिभा का परिचय दिया ।

बच्चों ने अपने संवादों के माध्यम से संदेश दिया कि सभी का हमारे जीवन में अहम भूमिका है  । इस कार्य में डी ए वी जुनियर विंग की शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप अपर्णा क्लब की अध्यक्षा अल्पना कुमार और सदस्या पुष्पा देवी एवं श्रीमती मिश्रा मौजूद थीं । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत  बच्चों द्वारा तिलक लगाकर तथा नृत्य गीत से किया  गया । मौके पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पूनम प्रसाद तथा शिक्षक गजेन्द्र कुमार उपस्थित थे । विद्यालय के प्राचार्य श्री एच के झा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का शारीरिक , मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है । बच्चे खेल – खेल में प्रकृति एवं समाज से जुड़ते है तथा बहुत सारी चीजों की जानकारी प्राप्त करते हैं । ऐसी क्रिया कलाप से उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है । रंग – बिरंगे , आकर्षक परिधानों से बच्चों के मन में खुशी का संचार होता है ।