मारवाड़ी समाज ने निशुल्क जांच शिविर लगाया।
Ramgarh/News lens:अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने पूरे भारत में अब तक शिविर लगाकर भाग तीन लाख लोगों की निशुल्क जांच किया है। जिसमें 5000 लोगों में प्रथम स्टेज कैंसर की पहचान की गई है । इसी सिलसिले में मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच की रामगढ़ शाखा ने जांच शिविर लगाया गया।
शिविर का उदघाटन विधिवत दीप जलाकरसमाज सेवी कमल बगडिया,डॉक्टर अभिषेक, गोबिन्द अग्रवाल व मारवाडी मच के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से किऐ।निशुल्कजाँच शिविर मे ब्लड जाच,ब्लड प्रेशर जांच पीपी जाँचकिया गया। शिवर मे टेक्निकल टीम के पाँच सदस्य उपस्थित थे। मौकेपर सुरेश बगडिय़ा, पँकज अग्रवाल, निलन्द अगरवाल, निरज परताप सिन्ह,नरेश अग्रवाल,उज्वल बरेलिया, मीनाबगडिया,निधी चौधरी, बद्रीलाल मोर आदि ने सहयोग दिऐ।