Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

Ramgarh पीआरसी सैनिकों की टीम 165 किमी ट्रेकिंग अभियान के लिए हुई रवाना

पीआरसी की टीम पैदल मार्च करते हुए स्वच्छ भारत मिशन एवं सेना के प्रति लोगो को करेगी जागरूक

Ramgarh/ Newslens : देश के प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से रामगढ़ में सेना के 25 साहसिक जवान आज एक 165 किलोमीटर की लंबी साहसिक ट्रेकिंग यात्रा पर निकली। 10 दिनों की यात्रा के दौरान यह टीम स्वच्छ भारत मिशन सहित सेना के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से आज रामगढ़ पंजाब रेजिमेंटल सेंटर से साहसिक जवानों की एक टीम अपने कठिन मिशन पर रवाना हुई। टीम में एक ऑफिसर के साथ 25 जवान 165 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए ट्रेकिंग कर लोगो को स्वच्छ भारत एवं सेना के प्रति जागरूक करने के लिये रवाना हुए। इनका यह 10 दिनों का सफर आज पतरातू घाटी से शुरू हुआ और 25 फरवरी 2020 को रांची के टाटी सिल्वे में जाकर खत्म होगी। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के एक भाग के रूप में ट्रेकिंग अभियान विभिन्न स्वच्छता पहल करेगा जैसे कि स्थानीय लोगों द्वारा आसपास की सफाई में सक्रिय भागीदारी, खुले में शौच, स्वच्छता और स्वच्छता के पहलुओं को शिक्षित करने के लिए जागरूकता बढ़ाएगा, साथ ही टीम बच्चों के लिए पत्रक, नोटबुक और स्टेशनरी वितरित करेगी और ट्रैकिंग मार्ग के साथ विभिन्न स्थानों पर अपने व्याख्यान भी देगी, अभियान को आगे बढ़ते हुए यह टीम झारखंड प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा देने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा। इस टीम को सेंटर के ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग एवं रेजीमेंट के बायोबृद्ध कर्नल एस आर घोष ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर ब्रिगेडियर ने बताया कि इस टीम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करते हुए लोगों को सेना के प्रति जागरूक करना है।
इस ट्रैकिंग टीम के प्रमुख ने बताया कि 165 किलोमीटर की ट्रैकिंग के दौरान हम सभी स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए झारखंड के पर्यटन स्थलों में विशेष संभावना की तलाश करते हुए लोगों को सेना के प्रति भी जागरूक करेंगे और बच्चों के बीच पठन पाठन की सामग्री भी बांटेंगे।