Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

बोरोविंग के गैरमजरूआ खास जमीन को नही करने देंगे किसी को भी कब्जा : शिवनाथ चौधरी

बोरोविंग पंचायत अंतर्गत रेचगढ़ा में भू माफियाओ द्वारा गैरमजरूआ खास जमीन को कब्जा करने के प्रयास को लेकर हुआ स्थानीय ग्रामीणों की बैठक, किया विरोध

Ramgarh/ Newslens : बोरोबिंग पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था रेंचगढ़ा में गैरमजरूआ व खास जमीन को भू माफियाओ द्वारा जमीन को कब्जा करने से मुक्त करना है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिवनाथ चौधरी ने कहा कि किसी भी हालत में उक्त स्थान को भू माफियाओ को कब्जा करने नहीं देंगे।

https://youtu.be/fh2Rym4jQZo

इसके लिए एकजुट होकर सभी ग्रामीण लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि  भू माफियाओं ने जेसीबी मशीन लगाकर सैकड़ों जिंदा पेड़ों को काटकर भूमि समतल कर रहे है। साथ ही भूमि माफियाओं ने इन सभी भूमि को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे पूरे पंचायत के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। कभी भी युक्त स्थल को लेकर के भू माफियाओं के साथ खूनी संघर्ष घटने की संभावना है।
बैठक का संचालन सतीश मुंडा ने किया। मौके पर युगेश महतो, चित्रगुप्त महतो, लक्ष्मण महतो, खुदीराम महतो, अशोक राम बेदिया, श्यामसुंदर मुंडा, श्यामदेव महतो, ओमप्रकाश चौधरी, महानन्द महतो, रघुनाथ महतो, पुनिनाथ महतो, राकेश कुमार, गुलाब चौधरी, पवन कुमार, परीक्षित महतो, कालीचरण प्रसाद, प्रीतम महतो, कुमेश्वर महतो, हीरालाल कुमार, मीनू महतो, मोहरलाल महतो, गौतम मुंडा, पारसनाथ महतो, राजेन्द्र करमाली सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।