बिहार के शराब तस्कर स्कॉर्पियो और वेगेनार गाड़ी से झारखंड से अंग्रेजी शराब टपा कर बिहार में शराब के शौकीनों को शराब सप्लाई कर रहे है, तीन शराब तस्करो के साथ लाखों रुपए की नकली शराब पुलिस ने किया जब्त।
रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ पुलिस ने NH/33 रांची पटना हाईवे के कुजू ओपी क्षेत्र में बिहार के तीन शराब तस्कर को स्कॉर्पियो और वेग़ैनार में लदे लाखों रुपए की नकली विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दोनों गाड़ियों में नकली शराब की खेप रांची की ओर से आ रही थी जो बिहार के हाजीपुर जा रही थी।
इस मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ये NH/33 झारखंड रांची के टोल प्लाजा के तरफ से गाड़ी आ रही थी, ये बिहार के हाजीपुर बैशाली ले जाया जा रहा था। इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है इसमें सरगना संजीव कुमार सिंह बैशाली जो बिहार का रहने वाला है, स्कॉर्पियो चालक मो इस्लाम वैशाली बिहार और वेग़ैनार चालक अभिषेक कुमार वैशाली बिहार का है। तीस पेटी शराब पकड़ी गई है जो लाखों रुपए की है और बिहार जा रही थी।