TSS द सिल्वर सीजर ब्यूटी सलून अब आपके शहर रामगढ़ में
आकर्षक 50% के डिस्काउंट के साथ TSS द सिल्वर सीजर ब्यूटी सलून का हुआ सुभारम्भ
रामगढ़ शहर के बरकाकाना रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के निकट अत्याधुनिक सुविधा युक्त टीएसएस द सिल्वर सीजर ब्यूटी सैलून का विधायक ममता देवी ने विधिवत रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इससे पूर्व विधायक के आगमन पर सैलून के संचालिका रूपा सोनी व विवेक वर्मा ने बुके देकर स्वागत किया। मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि इस तरह का सैलून शहर के बीचो बीच खुलना महिलाओं के लिए बेहतर है। उन्होंने TSS की संचालिका और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। वही, सेलून की संचालिका रूपा ने बताया कि हमारे सेलून में हाइड्रा फेशियल, ऑल टाइप का स्किन ट्रीटमेंट, नेल एक्सटेंशन, ऑल टाइप हेयर ट्रीटमेंट, मेकअप, हेयर कटिंग सहित महिलाओं के हर तरह के ब्यूटी और मेकअप सर्विस मौजूद है !