Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार 

Ramgarh: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़-रांची एनएच-33 गंडके घाटी के पास एक ट्रेलर में लोड भारी मात्रा में डोडा पकड़ा. एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा ट्रेलर नं0 पीबी03एपी-9945 को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक पुलिस को देख कर वाहन को तेजी से रामगढ़ की ओर भगाने लगा. भागने के क्रम में चुटूपालू घाटी गंडके मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रेलर को पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच करने पर पाया गया कि लोड लोहा पर कुछ भरी हुई बोरी रखी हुई है. बोरी को खोल कर जांच किया गया तो उसमें सूखा हुआ डोडा पाया गया.

28 प्लास्टिक बोरियों में भरा था प्रतिबंधित डोडा

चालक अपना नाम बालकरण सिंह, बताते हुए अपने को ट्रेलर का मालिक सह चालक बताया. वहीं ट्रेलर से 28 प्लास्टिक बोरियों में प्रतिबंधित डोडा भरा पाया गया. एसपी ने बताया कि वाहन चालक वैध कागजात नहीं दिखा पाया. बताया कि वह अपने वाहन पर सिमडेगा से डोडा लोडकर पंजाब के विभिन्न जगहों पर बिक्री करते हैं. बताया कि दिनांक 21 अक्टूबर को ट्रेलर राउरकेला से लोहा लोड कर बटाला (पंजाब) के लिए निकला था. रास्ते में 24 अक्टूबर को सिमडेगा से 28 प्लास्टिक के बोरियों में भरा सुखा डोडा को लोड कर पंजाब ले जा रहे थे. बरामद डोडा का वजन 543. 055 था. पुलिस ने चालक बालकरणको गिरफ्तार कर लिया और प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी दल में अनुमडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पुअनि बिरबल हेम्ब्रम, पुअनि उपेन्द्र कुमार, सअनि सुजीत सिंह एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.