Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति

झारखंड पुलिस मुख्यालय रांची की ओर से राज्य के 2713 साक्षर आरक्षी व साक्षर हवलदार कोटि के कर्मियों को सहायक अवर निरीक्षक में प्रोन्नति प्रदान की गई है। इसमें, रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षियों को एएसआई में प्रोन्नति मिली है। इसके अलावा पूर्व में एएसआई से एसआई में प्रोन्नति के लिए लंबित पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रोन्नति प्रदान की गई है। इसमें, रामगढ़ जिला के 2 पुलिस पदाधिकारी एसआई के पद पर प्रोन्नति प्राप्त किए है।

रविवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी अजय कुमार ने नवप्रोन्नत एसआई व एएसआई का विरिंग में स्टार लगाकर जिला स्तर से प्रोन्नति आदेश निर्गत किया । इसमें, एसआई अजित कुमार सिंह, एसआई शिवनंदन यादव, एएसआई में संजय कुमार गोराई, अरविन्द कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार मेहता, राम महली, सुनील मुंडा, अशोक कुमार सिंह, राजेश तिर्की, दामोदर राम, फ्रांसिस सोय, दुर्गा उरांव, अटल गुड़िया, दीपक उरांव, बिनोद गाड़ी, गन्दूर उरांव, निर्मल लकड़ा, हीरा कुमारी, बसंती तिर्की व एएसआई जुलियाना धान शामिल हैं।