रामगढ़ मरार में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी की जयंती!
रामगढ़ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवम गांधी जयंती जी की जयंती ग्राम मरार के इफको ग्राउंड में मनाया गया! जिसकी अध्यक्षता अमित कुशवाहा और संचालन राहुल ने किया! इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जेबीकेएसएस /jlkm रामगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ नेता कुशवाहा पंकज महतो मौजूद थे! उन्होंने कहा कि आजीवन शांति और न्याय की खोज ने गांधी जी को महात्मा बना दिया. ज़ब कि हम इस अशांत समय से गुजर रहे हैं, आइए हम उनके स्थायी मूल्यों पर चिंतन करने की कोशिश करें और शांति और स्थिरता की दिशा में काम करें, पंकज महतो ने इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की छाया चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की! मौके पर उपस्थित विजय दुबे ,आकाश तिवारी,अमित महतो, राज कुमार सिंह, आरिफ राजा,अंकित पेटेल, सत्या बाबू, दिनेश रजवार, रोशन तिवारी,दीपक राय ,दीपक यादव ,राजुल अंसारी और राजू एव अन्य लोग मौजूद थे।