ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी ने मनाई गांधी जयंती
राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे: ज़ोया परवीन
रामगढ़ ज़िला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग ने रामगढ़ फ़ोरलेन स्थित जगदंबा होटल के समीप गांधी जयंती मनाई, इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष ज़ोया परवीन उपस्थित हुई! मौके पर ज़िला अध्यक्ष ज़ोया ने राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री लालबादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष ज़ोया परवीन ने कहा की देश के राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे उनके दिखाए रास्ते पर चल कर उनके प्रेरणा को अपनाना चाहिए एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबादुर शास्त्री सरलता और सादगी के मिसाल थे उनके इस किरदार को अपना कर ईमानदारी दिखाने की अवशायकता है ताकी देश की ख़ूबसूरती बरकरार रह सके। मौके पर वारिय उपाध्यक्ष बन्नी गांधी, महासचिव साबिर अंसारी, उपाध्यक्ष मो आशिक़, सचिव अजमल हुसैन, सचिव मो तैयब अंसारी, मोज़फ़्फ़र हुसैन, नगर अध्यक्ष रितेश दास, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष शहज़ाद अंसारी,मो मसूद, कांग्रेस के पूर्व ओबीसी सचिव संतोष चावला,द्वारिका प्रसाद आदि उपस्थित थे।