रामगढ़ से होकर गुजरने वाली झारखण्ड की लाइफ लाइन Nh33 पर हुए भीषण सड़क हादसा में दो की घटना स्थल पर हुई मौत हो गयी वही एक अन्य ने भी गंभीर स्थिति में रिम्स जाने के क्रम में दम तोड़ा दिया! जिससे करीब 3 घंटे तक परिजनों ने प्रदेश के लाइफ लाइन का मार्ग अवरुद्ध कर दिया!
ये हृदय विदारक दुर्घटना रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ के समीप हुई है। इस सड़क दुर्घटना में दो नाबालिगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक और कि मौत गंभीर हालत में सदर अस्पताल रामगढ़ से रांची स्थित रिम्स रेफर होकर जाने के क्रम में हो गई। घटनाक्रम के अनुसार मोटरसाइकिल कि ट्रेलर जोरदार टक्कर हुई, जिससे दो नाबालिगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने रिम्स जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। इस सड़क दुर्घटना के तीनों मृतक कुजू के दिग्वार निवासी हैं। घटनाक्रम के तुरंत बाद मृतकों के परीजन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को नया मोड़ के पास करीब 3 घंटे तक बंद रखा। मांडू सीओ एवं स्थानीय मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर सरकारी प्रक्रिया के तहत परिजनों को मुआवजा की राशि देने की बात कर एनएच 33 पर आवागमन सामान्य करवाया। इस मौके पर मांडू विधायक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बड़ी दुखद घटना में मेरी शोक संवेदना मृतक के परिजनों के साथ है!
जय प्रकाश भाई पटेल ( मांडू विधायक )