रामगढ़ के पतरातू इलाके में जंगली हाथियों का झुंड देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग व पुलिस ने लोगों से हाथियों से दूर रहने की अपील की है, एक ओर जहां लोग डरे हुए हैं वहीं कुछ लोग हाथी को देखने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए हाथी के नजदीक जाते दिखे!
बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड रांची जिले के बुढ़मू में डेरा डाले हुए था, जो जंगल के रास्ते पलानी (तालाटांड़) में पहुंच गया. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड जंगल के पास खेतों में घुसकर धान खा जा रहा है. इतना ही नहीं इन हाथियों ने कई मिट्टी और खपडे के घर को नष्ट किया है, वही पतरातू पुलिस गांव पहुंची और लोगों को हाथियों के नजदीक नहीं जाने का आग्रह किया. साथ ही हाथी शहर की ओर या किसी भी गांव की ओर न जाए, इसको लेकर इंतजाम किया जा रहा है. हाथियों के इस आतंक से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ हुए नुकसान से मायूसी का माहौल उत्पन्न है, ग्रामीणों ने हाथियों से अपनी सुरक्षा और हुई फसल और मकान के नुकसान के भरपाई की जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है!