गोला : जनमानस की सेवा के लिए सदैव कृत संकल्पित इनलैंड ग्रीन एनर्जी यूनिट ऑफ इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने C.E.R ( Corporate Environment Responsibility) के तहत विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू, और उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बयांग में वॉटर प्यूरीफायर R.O लगाया गया! ताकि विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल मिल सके!
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बयांग में इस शुभ काम का उद्घाटन कुलही पंचायत की मुखिया चूडगि देवी वही उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी के हाथों किया गया! साथ ही प्लांट टीम द्वारा वर्ग 6से10 के सभी छात्राओं को सेनेटरी पेड भी उपलब्धध कराया गया! वही प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए विद्यालय परिसर मे दर्जनों फलदार और छायादार पौधे लगाए गए! मौक़े पर इनलैंड पॉवर लिमिटेड के C.S.R मैनेजर मितेन् मुखर्जी व C.S.R ऑफिसर रमेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षण और छात्र छात्राएं उपस्थित थे!