पवन महतो ने गरीब और असहाय लोगो के बीच कम्बल का किया वितरण
Ramgarh/Newslens: चितरपुर प्रखंड के पूर्वी पंचायत के अहमदनगर में दर्जनों गरीब लोगों के।बीच कम्बल का वितरण किया गया। वितरण मुख्य रूप से मौजूद कांग्रेस खेल विभाग के जिला अध्यक्ष पवन महतो ने किया।
https://youtu.be/cZIPvb_6HgU
मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ममता देवी के सहयोग से गरीबो के बीच कम्बल का वितरण किया। गरीबो की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मौके पर पपरवेज आलम अमरदास प्रदीप कुमार पटेल, राकेश कुशवाहा, मोहम्मद अहमद सहित ग्रामीण उपस्थित थे