Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

जिले में कृषक पाठशाला के निर्माण को लेकर उपायुक्त ने किया कैथा क्षेत्र का निरीक्षण

रामगढ़: राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में रामगढ़ जिले में कृषक पाठशाला का निर्माण किया जाना है। इसी संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने रामगढ़ शहर अंतर्गत कैथा क्षेत्र में चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण किया।
मौके पर उपायुक्त को जानकारी दी गई की कैथा क्षेत्र में लगभग 25 एकड़ भूमि पर कृषक पाठशाला का निर्माण किया जाना है। कृषक पाठशाला का निर्माण होने के उपरांत जिले में इंटीग्रेटेड फार्मिंग के क्षेत्र में बड़े स्तर पर किसानों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा। कृषक पाठशाला में प्रशिक्षण के दौरान किसानों के आवासन की भी सुविधा उपलब्ध होगी। कृषक पाठशाला में नेचुरल वेन्टीलेटेड पॉलीहाउस, डीप इरीगेशन सिस्टम, गोट शेड, सुकर शेड, ब्रायलर शेड, मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण, वर्मी कंपोस्ट यूनिट आदि का निर्माण किया जाएगा जिससे कि जिले में कृषि को काफी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान उपायुक्त ने स्थल निरीक्षण करते हुए अब तक कृषक पाठशाला के निर्माण हेतु की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने तत्काल रूप से कृषक पाठशाला का निर्माण कार्य शुरू करने एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने कृषक पाठशाला हेतु चिह्नित भूमि की चार दिवारी के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया।