Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन |

रामगढ़: मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि लोकतंत्र के सफल संचालन हेतु राजनीतिक दलों/प्रतिनिधियों की लोकतांत्रिक कार्यों व निर्वाचन संबंधित कार्यों में सहभागिता बेहद जरूरी है। मौके पर उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन संबंधित कार्यों में नियमित रूप से भाग लेने की अपील की। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में वर्तमान में 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र एवं 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन से संबंधित कुल 25 मतदान केंद्रों के प्रस्ताव की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने वैसे मतदान केंद्रों जिनका नाम वर्तमान में बदल गया हो, किसी एक भवन में संचालित ऐसे दो मतदान केंद्रों जिनमे मतदाताओं की संख्या 1300 से कम हो उन्हें उसी भवन के एक मतदान केंद्र के साथ मर्ज करने संबंधित प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपरोक्त प्रस्ताव पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के क्रम में प्रस्ताव के अनुमोदन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।