यामाहा मोटर कंपनी के रामगढ़ ज़िले के ऑथोराइज्ड डीलर शिवम् बाइक्स शोरूम परिसर में पूरे जोश और उत्साह से संपन्न हाइब्रिड माइलेज चैलेंज एक्टिविटी में दंग कर देने वाला माइलेज दिखा । दस लोगों के बीच हुई इस रेस में पहले स्थान पर आने वाले नई सराय के अफ़रोज़ आलम के रे जेड आर स्कूटर ने 1 लीटर पेट्रोल में दिया 102 किलोमीटर का माईलेज वहीं नेहरू रोड निवासी सन्नी कुमार के फ़ैसिनो स्कूटर ने दिया 100 किलोमीटर का माइलेज दिया जबकि तीसरे स्थान पर आने वाले साहिद अंसारी ने दिया 85 किलोमीटर का माइलेज ।
पहले विजेता को 2 हज़ार , दूसरे को पंद्रह सौ और तीसरे को एक हज़ार रुपये का इनाम दिया । सभी प्रतिस्पर्धियों को पानी की थर्मल बोतल दी गई । सबसे कम माइलेज देने वाले नौशाद हुसैन के स्कूटर ने 63 किलोमीटर का माइलेज दिया । ग्राहक ख़ुद में आश्चर्य से भरे थे कि उनके स्कूटर का माइलेज इतना उम्दा है । ग्राहकों को झंडा दिखा कर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की पदाधिकारी रुचिका कुमारी , डॉक्टर इंद्रनाथ प्रसाद , कोहिनूर ज्वेलर के संचालक हार्दिक वडेरा और शिवम् बाइक्स के संचालक विजय मेवाड़ ने विदा किया ।
शिवम् बाइक्स के संचालक विजय मेवाड़ ने कहा यामाहा मोटर कंपनी तकनीक के नये आविष्कारों का विज्ञान है । इसलिए सौ से अधिक देशों में बड़े आराम से अपने वाहनों को बेचती है ।स्कूटर के बेहतरीन माईलेज को देखकर रेस में शामिल ग्राहक दंग थे और वे कह पड़े यामाहा is the best