Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

रोटरी क्लब 2023-24 के अध्यक्ष आलोक रतन एवं जेपी सिंह ने सेक्रेटरी का पदभार ग्रहण किया।

रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ में आभार कार्यक्रम के तहत 65 वा पदभार ग्रहण समारहो का आयोजन, रांची रोड स्थित सिद्धि विनायक बैंक्विट में भव्य रूप से किया गया।

02 भाग में किए गए इस आयोजन में प्रथम भाग में सत्र 22-23 के आभार सम्मान का आयोजन हुआ
तथा दूसरे सत्र में 65वा पदभार ग्रहण किया गया।
सत्र 2023- 24 मे Rtn आलोक रतन ने अध्यक्ष एवं Rtn जेपी सिंह ने सेक्रेटरी का पदभार ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि पीडीजी बिंदु सिंह ने पद एवम गोपनीयता का सपथ दिलाया।

बतौर मुख्य अतिथि पुर्व रोटरी जिलापाल rtn बिंदु सिंह तथा गेस्ट ऑफ ऑनर DGN Rtn नम्रता जी मौजूद रही। जिन्होंने विधिवत
दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम का शुरुवात किया। इससे पूर्व अनिल गर्ग एवम राहुल जैन ने पुष्पगुच देकर अतिथियो का स्वागत किया।
वही उषा गर्ग एवं प्रियंका जैन ने शॉल देकर अतिथियों का स्वागत किया।
निवर्तमान सेक्रेटरी राहुल जैन ने सत्र 22- 23 मे किए गए प्रोग्राम कि जानकारी दी।
समाज सेवा मे सराहनीय कार्य के लिए रोटेरियंस, डॉक्टर्स एवम सामाजिक संस्था को सम्मानित किया गया। बाकी जानकारी सत्र 2022-23 के सचिव राहुल पाटनी ने दी। वही 2023- 24 में बतौर सचिव पदभार ग्रहण करने वाले जेपी सिंह ने मानव सेवा को रोटरी का उपदेश बताते हुए आगे भविष्य में किए जाने वाले जनमानस के हित से जुड़े कार्य को बारे में विस्तार पूर्वक बताएं।
बेस्ट रोटेरियन संजय जैन, आउटस्टैंडिंग रोटेरियन मदन माहेश्वरी, पीलर ऑफ क्लू प्रदिप सिंह, Triumph award सुरेश पी अग्रवाल एवम डी पी सिंह, बेस्ट प्रोजेक्ट चेयरमैन विजय पोद्दार , आईकैंप अवार्ड विजय कुमार, अटेंडेंस अवार्ड कमलेश्वर सिंह, राजेश मेहता को मिला।
डॉ एके बरलिया, डॉ के चन्द्रा, डॉ आलोक रतन, डॉ सुधीर आर्य को रोटरी हॉस्पिटल मे निशुल्क सेवा देने के लिय समानित किया गया।

पीडीजी बिंदु सिंह ने रोटरी के बारे मे अनेक जानकारी दिया, रोटरी समाज हित मे कार्य करती रहेगी।
सत्र२०२२-२०२३ मे डिस्ट्रिक्ट की ओर से क्लब को मेगा हेल्थ चेकअप कैंप, कैटरेक्ट ऑपरेशन, रोटरी हॉस्पिटल के लिए अवार्ड मिला
अरुण रॉय एवम संजीव सिंह संजू को डिस्ट्रिक्ट की ओर से अवार्ड दिया गया। मंच संचालन अरुण कुमार रॉय ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन जेपी सिंह ने दीया।
अनिल गर्ग, राहुल जैन, डॉ आलोक रतन, जेपी सिंह, संजय जैन, सुरेश पी अग्रवाल, डीपी सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश मेहता, रंजीत सिंह, जितेंद्र प्रसाद, संजय चौधारी, संजय अग्रवाल मथुरावले, विजय कुमार, संजीव सिंह संजू, संजय शर्मा, आनंद हेरामसरिया, बिनोद जैन, कांता सोबती, कुलविंदर सिंह लांबा, मदन माहेश्वरी, विजय पोद्दार, राजेश मोदी, संतु भाई मानक, मांगी गुप्ता,उषा गर्ग, प्रियंका जैन, सुनिता जैन, खुशबू जैन, संगीता अग्रवाल, संजना अग्रवाल, रेणु सिंह, सीमा सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।