Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

मंजू मोटर, रेनॉल्ट शोरूम के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन ।

मंजू मोटर, रेनॉल्ट शोरूम के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन ।रामगढ़ : रक्तदान महादान क्योंकि इसी से मिलता है जीवनदान और इसी महान उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए देश की ख्याति प्राप्त चार पहिया निर्माता कंपनी ( रेनॉल्ट ) के रामगढ़ जिले के अधिकृत विक्रेता मंजू मोटर्स की टीम के तत्वधान में लहू बोलेगा संस्था, रांची और सदर अस्पताल रामगढ़ टीम के खासा सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें 02 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और युवकों ने रक्तदान किया ।

जनमानस की सेवा हेतु किए जा रहे इस नेक कार्य को सफल बनाने बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन और सिविल सर्जन प्रभात कुमार के अलावे रामगढ़ के प्रमुख व्यवसाय लोकेश बगड़िया, मंजू मोटर के डायरेक्टर सरद चौधरी, रामगढ़ ब्लड बैंक की h.o.d. रेनू मौजूद हुई और विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इस कार्य के आयोजक का हौसला अफजाई करते हुए नेक कार्य की सराहना की ।
कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व रेनॉल्ट शोरूम रामगढ़ के अलाउद्दीन खान और उनके सहयोगियों ने तमाम आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
एसडीओ जावेद हुसैन ने कहा कि इस रक्तदान शिविर से जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकेगी और ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं और समाज के हर वर्ग को ऐसे सामाजिक कार्य में हिस्सा लेना चाहिए ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके और किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी के कारण मृत्यु ना हो ।