छावनी परिषद रामगढ़ कि सख्त कार्रवाई, बिना आदेश लगें बैनर, पोस्टर किया जप्त, लगाया जुर्माना ।
रामगढ़ : रक्षा मंत्रालय अंतर्गत रामगढ़ छावनी परिषद की एक्ट 289 के तहत छावनी परिषद रामगढ़ पिछले 10 दिनों से एक्शन मोड में नजर आ रही है। उन्होंने कार्रवाई करते हुए आज शहर के सुभाष चौक में गैर इजाजत लगाए गए विभिन्न संस्थान और राजनीतिक दल से संबंधित प्रचार के पोस्टर, बैनर और होडिंग को जप्त करते हुए जुर्माना भी लगाया गया । मौके पर मौजूद छावनी परिषद के पदाधिकारी श्रीनिवास राव व ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि रामगढ़ छावनी क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से बिना अनुमति बैनर पोस्टर लगाए जाने वाले संस्थान व राजनीतिक दल के विरुद्ध कार्रवाई की गई । वही छावनी क्षेत्र अंतर्गत व्यवसाय करने वाले लोगों को जुर्माना और कार्यवाही के बारे में बताते हुए ट्रेड लाइसेंस लेने संबंधित जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा पिछले 10 दिनों से चलाया जा रहा है यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा।