Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

चूट्टुपालु घाटी में हो रही दुर्घटना के रोकथाम के लिए आजसू चलाएगा हस्ताक्षर अभियान

रामगढ़ : आजसू पार्टी के द्वारा जनहित के गंभीर मुद्दे टोल प्लाजा चूट्टूपालू घाटी से पटेल चौक तक में हो रहे एक्सीडेंट के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और एनएचआई के विरोध में जन समर्थन हस्ताक्षर अभियान को लेकर आज 08 जुलाई को आजसू पार्टी जिला कार्यालय रामगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई,! प्रेस वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि घाटी के दुर्घटनाओं में अभी तक सैकड़ों लोगों की जाने जा चुकी है, कितने लोग बेघर हो गए हैं, कितने बच्चों के सर से माता पिता का साया हट चुका है, कितनों का सुहाग उजड़ चुका है उनके दर्द से किसी को कोई मतलब नहीं है, फिर भी एनएचआई के पदाधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाई गई है सभी अपनी आंखें बंद किए हुए हैं ! आए दिन दुर्घटना में किसी न किसी की जाने जा रही है ! इस कार्यक्रम के तहत रामगढ़ शहर में सभी जनता के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाई जाएगी और उनका समर्थन प्राप्त कर हस्ताक्षर पत्र में हस्ताक्षर करवा कर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी जिला उपायुक्त रामगढ़ एवं एन एच आई के पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा जाएगा !
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य विमल बुधिया, जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साब भोपाली, जिला उपाध्यक्ष अरुण महतो, अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान,ओबीसी मोर्चा जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक साहू, ओबीसी जिला उपाध्यक्ष अजय प्रसाद , रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल, नगर संगठन सचिव बॉबी वर्मा, प्रदीप कुमार मौजूद थे !