Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

भाजपा नेता रंजन फौजी की माता स्वर्गीय हीरामति देवी का श्रद्धांजलि सभा संपन्न

श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए शहर के बड़ी तादाद में गणमान्य लोग

रामगढ़ : भाजपा के जिला महामंत्री रंजन फौजी की मां स्वर्गीय हीरामती देवी के आकस्मिक निधन के पश्चात शनिवार को बिजुलिया के टैगोर पथ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र शर्मा, कुंटू बाबू, दुर्गा सोरेन सेना के संयोजक बिरसा हांसदा, विजय मेवाड़, कुमार महेश सिंह, अमित सिन्हा, नंदू गुप्ता, मनोज मंडल, अजीत जयसवाल, विनोद साहू, अरुण महतो सहित शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने पहुंच कर स्वर्गीय हीरामती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए मोहल्ले वासियों ने बताया स्वर्गीय हीरामती देवी एक नेक दिल और व्यवहार कुशल महिला थीं। मोहल्ले के गरीब और असहाय लोगों की सेवा कर उन्हें सुकून मिलता था। कोरोना काल में जब सरकार के द्वारा पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया गया था तब भी स्वर्गीय हीरामती देवी के द्वारा सैकड़ों राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराया गया था। बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाओं में भी उनके आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
स्वर्गीय हीरामती अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है। स्वर्गीय हीरामती देवी के 5 पुत्र और एक पुत्री है उनका नाम फतेह सिंह ,प्रवीण सिंह कुंदन कुमार सिंह, रंजन फौजी, एवं रितेश रंजन सिंह है।
उनके पौत्रों का नाम सुमित सौरव, मनीषा सौरभी , वरुण प्रताप सिंह, नीरज प्रताप सिंह, प्रीत प्रशांत, स्वेतांश सिंह ,स्पृहा सिंह, सुधांशु सिंह , कनिष्का सिंह , रिद्धिमा सिंह, सूर्य प्रताप सिंह एवं रेयांश सिंह है।