Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

10 और 11 मार्च को मारवाड़ी धर्मशाला में होगा फाल्गुन धूम

फैंसी साड़ियां, कुर्ती, ज्वेलरी, होली और गणगौर का समान ,लड्डू गोपाल, फूड स्टॉल तथा बच्चों की गेम होंगी आकर्षण का केंद्र

10 और 11 मार्च को मारवाड़ी धर्मशाला में होगा फाल्गुन धूम

फाल्गुन धूम में फैंसी साड़ियां, कुर्ती, ज्वेलरी, होली और गणगौर का समान ,लड्डू गोपाल, फूड स्टॉल तथा बच्चों की गेम होंगी आकर्षण का केंद्र

रामगढ़ : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की रामगढ़ कैंट चेतना शाखा के द्वारा पिछले साल की भांति इस साल भी फाल्गुन धूम मेले का आयोजन किया जा रहा है। शाखा प्रेसिडेंट मिली अग्रवाल ने बताया कि यह दो दिवसीय मेला का आयोजन दिनांक 10 मार्च और 11 मार्च को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला चट्टी बाजार में सुनिश्चित हुआ है ।
इस पूरे कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।
चेतना शाखा सचिव मीनू बगड़िया ने बताया कि इस बार मेले को और भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए पूरे झारखंड से आए लोगों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है जिसमें फैंसी साड़ियां, कुर्ती, फैंसी ज्वेलरी, होली और गणगौर का समान ,लड्डू गोपाल का समान फूड स्टॉल तथा बच्चों के लिए गेम आदि की व्यवस्था रहेगी। मेले की सफलता हेतु सभी शाखा सदस्य बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। जिसमें मुख्य रुप से आरती शर्मा, श्वेता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल,रिंकल अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, रीना मोदी ,डॉक्टर नीति बरेलिया ,वर्षा अग्रवाल ,कीर्ति अग्रवाल ,स्नेहा जैन स्वाति मित्तल ,गरिमा गोयल आदि मौजूद थी।