Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

रामगढ़ में समृद्ध हुआ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ : जयंत सिन्हा

रामगढ़ : स्वस्थ लोकतंत्र के लिए इसके चारों स्तंभों का मजबूत होना जरूरी है। जिस हिसाब से पत्रकार दिन रात लोगों तक सूचना और समाचार पहुंचाने जुटे रहते हैं उस हिसाब से पत्रकारों को सुविधाएं नहीं मिल पाती है। विशेष कर राजधानी से दूर अंचल के पत्रकार कई समस्याओं से जूझते रहते हैं। समाज की भी जिम्मेवारी है कि समाज की निस्वार्थ सेवा में जुटे पत्रकारों को भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करें ताकि पत्रकार और बढ़िया तरीके से निश्चिंत होकर अपने अपने क्षेत्र में काम कर सकें। रामगढ़ के पत्रकारों ने भी आज आपसी एकजुटता से वही मुकाम हासिल किया है। एक साल में खंडहर के रूप में पत्रकारों को मिला भवन सज संवर गया है। इसके लिए जिले भर के पत्रकार बधाई के पात्र हैं। उक्त बातें हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने रविवार को प्रेस क्लब रामगढ़ परिसर में पत्रकारों से कही। जयंत सिन्हा ने प्रेस क्लब में बने नए बाउंड्री समेत जीर्णोद्धार कार्य देखने पीसीआर भवन पहुंचे थे।
निरीक्षण के बाद पीसीआर भवन की सुंदरता देख कर उन्होंने कहा की भवन और परिसर देखकर यह लगने लगा है कि रामगढ़ में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ समृद्ध हुआ है। उन्होंने कहा वर्तमान में क्लब परिसर की बाउंड्री हुई है गेट बना है लेकिन अभी भी बहुत से काम बाकि है। क्लब को बेहतर बनाने में जो भी सहयोग चाहिए होगा उसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
सांसद ने कहा कि डीएमएफटी, आंगनबाड़ी, पोषाहार समेत कई मामलों में उनके लोकसभा का यह जिला मॉडल बना है। उनका आगे भी प्रयास होगा कि जिले के विकास में उनकी हमेशा सहभागिता बनी रहे। इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान भाजपा की ओर से रणंजय कुमार, प्रकाश मिश्रा, प्रो संजय सिंह, शिव कुमार महतो, राजू चतुर्वेदी, वरुण सिंह, ऋषिकेश सिंह, रविंद्र शर्मा, सत्यजीत चौधरी, भगवान प्रसाद, सूर्यवंश श्रीवास्तव, प्रो आलोक सिंह, विजय जायसवाल, मनोज जायसवाल, ब्रजेश पाठक, दिन दयाल प्रसाद, रोबिन गुप्ता, अरविंद सिंह, सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।