Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

Patratu कोरोना वारियर्स के साथ मारपीट के विरोध में महिलाओं ने थाने का किया धेराव, किया विरोध प्रदर्शन

मामले की जांच कर आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी : एसडीपीओ

पतरातू : इस कोरोना काल की विकट परिस्थिति में अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार आम आवाम की सेवा कर रही है कोरोना वारियर सहिया दीदी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का मामला रामगढ़ जिला अंतर्गत भदानी नगर ओपी पहुचा । जहां महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और मारपीट के विरोध में थाने का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में गहन सर्वे और कॉविड जांच करने के दरमियान सहिया दीदी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया । इतना ही नहीं उनके कोरोना संक्रमित होने की भी झूठी अफवाह क्षेत्र में फैला दी गई।

मारपीट के आरोपी पर कार्यवाही की मांग करते हुए सहिया, आंगनवाड़ी सेविका, और सखी मंडल की महिलाओं ने भदानी नगर ओपी का घेराव किया और ओपी के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले की गंभीरता को देख एसडीपीओ पतरातू वीरेंद्र चौधरी भदानी नगर ओपी पहुंचे और वहां विरोध कर रही महिलाओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उनके विरोध को शांत करवाया।

घर घर जाकर कोविड-19 का जांच करने वाली महिलाओं के साथ यह शर्मसार करने वाली घटना रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड स्थित भदानीनगर नगर ओपी क्षेत्र के कुर्से गांव की है जहाँ सहिया दीदीयों के द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत सर्वे का काम किया जा रहा था। इस दौरान गांव के कुछ युवकों के द्वारा बदले की भावना से ग्रसित होकर यह अफवाह फैलाई गई कि इस सर्वे काम में लगी यह सहिया दीदी कोरोना पॉजिटिव है और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट हुई।

इस पूरे मामले पर एसडीपीओ पतरातू वीरेंद्र चौधरी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है ।