ऑक्सीजन के अभाव में अब मौत नही होगी- जयंत सिन्हा (सांसद)
पीटीपीएस कॉलेज में 100 बेड के कोविड सेंटर का ऑनलाइन उद्दघाटन किया गया
रामगढ़ : पूर्व केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री सह हज़ारीबाग़ के सांसद जयंत सिन्हा ने आज रामगढ जिले के पीटीपीएस कॉलेज में 100 बेड के कोविड सेंटर का ऑनलाइन उद्दघाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अब ऑक्सीजन की अभाव में यहां किसी की मौत नही होगी और पैसों के अभाव में जो गरीब इलाज नही करा पाते थे उनका भी अब यहां इलाज होगा। इस ऑनलाइन उद्दघाटन कार्यक्रम में बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद भी मौजूद थी।