Logo
ब्रेकिंग
राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री और परिवहन आयुक्त को लिखा पत्र, कहा,ई-पास के नियमों में बदलाव की जरूरत

रामगढ़। जिला की सबसे बड़ी व्यवसायिक संस्थान रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं परिवहन आयुक्त रांची को पत्र लिखकर झारखंड राज्य में लाकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) के दौरान ई-पास में हो रही समस्याओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया है। पत्र में रविवार से बढ़ाई गई पाबंदियों के तहत शहर के अंदर भी वाहनों का परिचालन को अनिवार्य किए गए फैसले पर पुनः विचार करने का मांग भी किया गया है।

आगे इसी कड़ी में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी एवं सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू ने लिखा है कि आम लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर नियम में बदलाव की आवश्यकता है।

आगे उन्होंने लिखा है कि जिले के अंदर भी वाहनों के परिचालन पर ईपास को अनिवार्य किए जाने का फैसले उचित नहीं है।इसमें छोटे छोटे व्यापारियों के साथ साथ आम आवाम (आम लोग) को भी काफी परेशानी हो रही है। श्री तिवारी ने आगे बताया कि सरकार जनहित में कई अच्छे और कड़े कदम उठा रही है जो सराहनीय है। लेकिन ई-पास सभी के लिए आवश्यक हो इस पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है।

आगे उन्होंने कहा कि ही वैसे दुकान,औद्योगिक इकाइयां जिन्हें आवश्यक वस्तु की बिक्री एवं औद्योगिक इकाइयों को खोलें या चालू रखने की अनुमति दी गई है।उन दुकानों एवं औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले कर्मियों के आवागमन में भी पास की बाध्यता ,आवश्यक वस्तुओं की दुकानें एवं औद्योगिक इकाइयों के संचालन के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं, दिहाड़ी मजदूर प्रतिदिन फल, सब्जी ,दूध और पत्ते लाने वाले या बेचने वालों में भी बड़ी समस्या उत्पन्न होगा।

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उपरोक्त समस्याओं के मद्देनजर आग्रह करता है कि श्रीमान के द्वारा लिया गया फैसले पर पुनः विचार किया जाए। ऐसे फैसलों पर पुनः विचार भी किया जाना कतई गलत नहीं होगा!