Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स आदि मशीन डॉक्टरों को दी

जमशेदपुर : देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दूसरे लहर का प्रचंड रूप जारी है. हर दिन बढ़ते संक्रमितो और मौत के आंकड़ों ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ स्थानीय प्रशासन की नींद उड़ा दी है. देश में हर तरफ तबाही और मौत का मंजर देखा जा रहा है. लोगों के समक्ष जिंदगी बचाने की चुनौती विकराल होती जा रही है. आर्थिक रूप से लोग टूट चुके हैं.

ऐसे में माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर को कोरोना मरीजों के इलाज में आने वाले जरूरतों की चीजों को जमशेदपुर जिला प्रशासन के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के एमजीएम अस्पताल के देखरेख करने वाले को व्हीलचेयर, ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स, शुगर और प्रेशर नापने की मशीन प्रदान की ।

वही मौके पर पहुंचे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने कहा कि माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं इनके द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह हो या फिर स्वच्छता को लेकर कोई कार्य भी हो, यह निस्वार्थ भाव से करते हैं और इनकी कार्य की सराहना करता हूं।

वही स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने कहा कि यह सारे सामान है हमारी बहन माधुरी दीक्षित की सोच है, जिस तरीके से बॉलीवुड के कलाकार कोविड-19 इस महामारी में लोगों की सहायता कर रहे हैं उसी को देखते हुए हमने भी छोटा सा प्रयास किया है।

बरहाल जिस तरीके से माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने आगे आकर इस कोरोना संकट में मदद के हाथ बढ़ाएं हैं वैसे और भी समाज के लोगों के द्वारा इस तरीके का कार्य बढ़-चढ़कर करना चाहिए ताकि हम इस महामारी को हरा सके ।