Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए रॉबिन हुड प्ले स्कूल करा रहा है ऑनलाइन एक्टिविटी

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है : वर्षा अग्रवाल

रामगढ़ : बच्चों की रक्षा और पोषण की प्राथमिक जिम्मेदारी माता-पिता पर होती है मगर इस कोरोना वायरस के दूसरे लहर में हेलो किड्स रोबिन हुड फ्री स्कूल की डायरेक्टर वर्षा अग्रवाल भी ये जिम्मेदारी निभा रही हैं ।

कोरोना वायरस में बच्चे की किस तरह से देखभाल हो, इसको लेकर सभी स्कूल बंद होने के चलते उसकी पढ़ाई से लेकर खेल और अन्य एक्टिविटी कमजोर हो जाती है, जिस कारण रोबिन हुड प्री स्कूल प्रबंधन लगातार ऑनलाइन एक्टिविटी करवाती रहती है, ताकि बच्चों की पढ़ाई लगातार चलती रहे।

इसको लेकर हेलो किड्स रॉबिन हुड की डायरेक्टर वर्षा अग्रवाल ने इस कोरोना के दूसरे लहर में ऑनलाइन वेब सेमिनार का आयोजन किया। ताकि पेरेंट्स और बच्चों को अपडेट मिलती रहे। इसको लेकर बेंगलुरु की प्रसिद्ध डाइटिशियन डॉक्टर दीपिका जयसवाल ने ऑनलाइन जुड़ कर जानकारी दी । डॉ दीपिका जायसवाल ने बताया कि बच्चों को क्या खिलाया जाए और पेरेंट्स बच्चों को कैसे जागरूक करे इसकी जानकारी दी साथ ही साथ कैसे भोजन कराना है कैसे एक्सरसाइज कराना है आदि बच्चों के जुड़ी कई जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों का इम्यून सिस्टम बढ़िया रहता है तो वह काफी स्वस्थ और फिट रहते है, ऐसे में पेरेंट्स के लिए बच्चों का इम्यून सिस्टम मजबूत करना काफी जरूरी होता है, इसको लेकर आहार संबंधी जानकारी भी डॉक्टर ने दी, उन्होंने कहा आहार पर अगर ध्यान दिया जाए तो कुछ पौष्टिक भोजन का सेवन तथा जरूरी व्यायाम कराया जाए तो इम्यून सिस्टम बढ़ता है और बच्चे सेहतमंद बने रहते हैं और और अगर बच्चे सेहतमंद होंगे तो उनका दिमाग भी तेज होगा क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।