Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस ने किया चौहरे हत्याकांड का खुलासा, आखिर क्यों आरोपी ने दिया घटना को अंजाम?

जमशेदपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक अपने बिजनेस पार्टनर प्रभु और उसके साले रौशन की हत्या करना चाहता था. लेकिन उसे इस बात की चिंता थी कि हत्या के बाद कहीं उसके बीवी-बच्चे सड़क पर ना आ जाए, इसलिए उसने बीवी, 2 बेटी और ट्यूशन टीचर को मार डाला.

पत्नी, बेटी और ट्यूशन टीचर की हत्या कर फरार हुए आरोपी दीपक कुमार को शुक्रवार देर रात धनबाद से जमशेदपुर लाया गया. रातभर पुलिस ने उससे पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू, 3 एटीएम कार्ड, एक लाख रुपए नकद, पैनकार्ड और मोबाइल बरामद किये गये.
जमशेदपुर एसएसपी डॉ तमिलवानन ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दीपक कुमार ने खुद को कर्ज में डूबा हुआ बताया. बतौर दीपक उसके बिजनेस पार्टनर प्रभु और उसके साले रौशन ने उसका घर बिकवा दिया और उसे कर्जदार बना दिया. वह अपने पार्टनर प्रभु और उसके साले रोशन की हत्या करना चाहता था.

लेकिन उसे इस बात की चिंता थी कि कहीं उन दोनों की हत्या के बाद उसके बीवी- बच्चे सड़क पर ना आ जाए, इसलिए उसने अपनी बीवी वीणा कुमारी और दोनों बेटियों को मार डाला.