विधायक अंबा की पहल पर पीवीयूएनएल ने करीब 50 विस्थापितों को दी नौकरी
पीवीयूएनएल ने विस्थापितों के अन्य समस्याओं के निदान के साथ क्षेत्र की सर्वांगीण विकास का दिया आश्वासन
पतरातू : विस्थापितों की समस्याओं के समाधान और क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के उद्देश्य के साथ आज विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर पीवीयूएनएल के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक हुई । जिसमें 50 विस्थापित प्रभावितों को पीवीयूएनएल के द्वारा नौकरी दी गई।
वही अन्य विस्थापितों को नौकरी और विस्थापितों के विभिन्न समस्याओं के निदान की बात करते हुए क्षेत्र के विकास की कार्य करने की बात पीवीयूएनएल द्वारा इस बैठक में की गई जिसकी जानकारी बड़कागांव विधानसभा की विधायक अंबा प्रसाद ने दी ।