Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

आगामी सरहुल, रामनवमी तथा रमजान पर्व के अवसर पर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से कराएं अनुपालन: उपायुक्त

रामगढ़ : आगामी सरहुल, रामनवमी एवं रमजान पर्व के अवसर पर कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सोमवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में सरहुल, रामनवमी तथा रमजान पर्व के आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव हेतु सभी दिशानिर्देशों एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों आदि को उनके क्षेत्रों में धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों आदि के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन करने एवं उन्हें घर के अंदर रहकर ही नमाज अदा करने, सरहुल तथा रामनवमी पर्व मनाने के प्रति जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार किसी भी तरह के पर्व के आयोजन के दौरान रैली, जुलूस सहित किसी भी प्रकार का आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठा हो पर पूरी तरह से रोक है। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में उपरोक्त निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा भी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को रामगढ़ जिला अंतर्गत जिन दुकानों द्वारा बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहक को कोई भी सामान दिया जा रहा है एवं अन्य कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया जा रहा है उन दुकानों को त्वरित सील करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।