Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

जहां लोड बढ़ा है, वहां चलाएं अभियान, लाइनों का सुधार कार्य भी शीघ्र खत्म करने के आदेश

ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने शनिवार को ग्वालियर रीजन के कार्यों की वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। प्रबंध संचालक ने कहा कि उन फीडरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए, जहां गत वर्ष की तुलना में लोड बढ़ा है। इन क्षेत्रों में विजिलेंस टीम को भेजा जाए और व्यापक पैमाने पर चेकिंग कराई जाए। साथ ही संधारण कार्य को शीघ्र खत्म किया जाए, जिससे आंधी व बारिश में बिजली आपूर्ति का अवरोध कम रहे।

प्रबंध संचालक ने निर्देशित किया कि गंभीर शिकायतों का तत्काल निराकरण और कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। समय-सीमा के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्तर पर कार्मिकों के स्थानांतरण आवेदन उचित माध्यम से प्राप्त होने चाहिए। कार्यालयों में बैठे अधिकारियों की सूची जल्द से जल्द तैयार की जाए, जिससे इनकाे चेकिंग कार्य में तत्काल नियुक्त किया जा सके। मानसून पूर्व के सभी रख-रखाव जल्दी पूर्ण कर लिए जाएं ताकि आंधी-तूफान आने की दशा में विद्युत अवरोध कम से कम हो। अप्रैल माह एवं मई माह में गर्मी निरंतर बढ़ेगी। इसलिए उपभोक्ताओं की खपत के आधार पर बिल अधिक आएंगे।इसके लिए बिलिंग करते समय हर स्तर पर सावधानी रखी जाए तथा उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के बिल भेजे जाएं। बैठक में महाप्रबंधक व उप महाप्रबंधक मौजूद थे।

आज बिजली कटौतीः बिजली कंपनी 4 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में सुधार कार्य करेगी। सुबह 11 बजे से 1 बजे तक रेसकोर्स रोड, वीआइपी बंगले, स्टेशन बजरिया, कृषि कालोनी, आफिसर कालोनी आदि जगहों पर कटौती होगी।