Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

फ्लाय बिग की अहमदाबाद उड़ान अब भोपाल आकर रायपुर जाएगी

भोपाल। निजी क्षेत्र की एयरलाइंस कंपनी फ्लाय बिग ने अपनी अहमदाबाद-भोपाल उड़ान को रायपुर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह उड़ान अब अहमदाबाद से भोपाल आकर रायपुर रवाना होगी। 21 अप्रैल से इसे सप्ताह में पांच दिन चलाने का प्रस्ताव है।

कंपनी ने पांच फरवरी को अहमदाबाद उड़ान के साथ भोपाल में अपना बेस स्टेशन शुरू किया था लेकिन उड़ान दो दिन बाद ही बंद कर दी गई। इसके बाद दो बार बुकिंग शुरू हुई, फिर बंद कर दी गई। अब कंपनी ने डीजीसीए से रायपुर तक उड़ान चलाने की अनुमति ली है। महाप्रबंधक तारिक अब्बासी के अनुसार 21 अप्रैल से उड़ान शुरू करने की पूरी तैयारी है। उड़ान मंगलवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी पांच दिन चलेगी। भोपाल से अहमदाबाद एवं रायपुर तक औसत किराया तीन हजार रुपये तक होगा। स्पॉट फेयर अधिक हो सकता है। यदि उड़ान समय पर शुरू होती है तो भोपाल से रायपुर तक सीधी उड़ान की कमी पूरी हो जाएगी। इस रूट पर फिलहाल एक भी उड़ान नहीं है।

उड़ान संख्या एस-9 121/122 का शेड्यूल

अहमदाबाद प्रस्थान सुबह 09.00 बजे

भोपाल आगमन सुबह 10.15 बजे

भोपाल प्रस्थान सुबह 10.45 बजे

रायपुर आगमन दोपहर 12.10 बजे

रायपुर प्रस्थान शाम 05.10 बजे

भोपाल आगमन शाम 06.35 बजे

भोपाल प्रस्थान शाम 07.05 बजे

अहमदाबाद आगमन रात्रि 8.20 बजे

उड़ान संचालन- सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार।