जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलुपर में आज सुबह एक सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल के साथ-साथ तीन अन्य लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने सुबह ऑफिशियल तौर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा शुक्रवार की रात रमनगरा में हुआ। फिलहाल तीन लोगों की पहचान हो गई है वहीं चौथे शख्स की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
तिलवारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में पुलिस कांस्टेबल जयराज ठाकुर और मनीष नाम के शख्स मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इस दौरान वह ट्रकों के बीच फंस गए। इस दौरान विपरीत दिशाओं को पार करते हुए दोनों वाहन एक दुसरे से टकरा गए। इस हादसे में मारे गए तीसरे शख्स की पहचान राम सिंह के नाम से हो गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि चौथे की पहचान की जा रही है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। इससे पहले 23 मार्च, 2021 को ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस दौरान एक बस और ऑटो की टक्कर हो गई थी, जिसमें 12 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हुई है।