Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

स‍िवनी ज‍िले के जंगल में सागौन के लट्ठों की बाइक पर तस्‍करी

सिवनी। जंगल से सागौन के पेड़ो की कटाई कर तैयार कई क्विंटल वजनी सागौन के लट्ठो की तस्करी बाइक पर हो रही थी। 22-23 मार्च की दरम्यिानी रात दक्षिण वन मंडल के सिवनी वन परिक्षेत्र अमले ने बम्होड़ी से बैलगांव मार्ग पर दबिश देकर 5 नग सागौन लट्ठे वे 2 बाइक वाहन जब्त किए है। कार्रवाई के दौरान 3 बाइक लेकर अज्ञात आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

वन विभाग अज्ञात आरोपितों की पतासाजी करने में जुट गया है। सागौन के पेड़ कब और कहा से काटे गए है। इसकी जांच की जा रही है। करीब दस से 12 अज्ञात आरोपित बाइक में सागौन का अवैध परिवहन कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती कर रहे वन अमले ने सोमवार-मंगलवार रात करीब 3 बजे नान्हीकन्हार वीट से लगे बम्होड़ी-बैलगांव मार्ग में दबिश दी जहां वन अमले को देख अज्ञात आरोपित कई क्विंटल वजनी सागौन के 5 लट्ठो व 2 बाइक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।

सिवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी हरवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि सोमवार देर रात गश्ती दल को सागौन का अवैध परिवहन किए जाने की सूचना मुख्ाबिर से मिली थी। इस पर डीएफओ एसकेएस तिवारी के निर्देशन में टीम गठित कर बम्होड़ी से बैलगांव मार्ग में दबिश दी गई। मौके से 0.827 घनमीटर सागौन जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रूपए आंकी गई है। वन अमले ने 2 बाइक वाहन एमपी 20 एमडी 7849 व एमपी 22 एमए 9469 जब्त किया है। जब्त बाइक वाहन किसके नाम से दर्ज है इसकी पतासाजी की जा रही है।